इराक में शिया समुदाय निशाने पर

बगदाद। इराक के मुथन्ना प्रांत में रविवार को दो कार बम विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि इसमें 63 लोग घायल हो गए। सुरक्षा सूत्र ने पहचान ना बताने की शर्त पर कहा, ‘ताजा खबरों के मुताबिक, मध्य समावा में हुए दो कार बम विस्फोटों में 33 लोगों की मौत हो गई और अन्य 63 लोग घायल हो गए।’

बताया जा रहा है कि , ये हमले दोपहर के आसपास हुए, पुलिस के मुताबिक पहला धमाका स्थानीय सरकारी इमारत के पास खड़ी कार में हुआ, जबकि दूसरा धमाका इससे करीब 60 मीटर की दूरी पर एक बस स्टैंड के नजदीक हुआ। इन भीषण विस्फोटों से आसपास की कारें और इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन धमाकों के बाद सरकारी इमारत से काफी धुंआ उठता हुआ देखा गया है। धमाके के साथ ही वहां मौजूद लोगों और कारों के परखच्चे उड़ गए। मारे गए लोगों में काफी संख्या में बच्चे बताए गए हैं। पुलिस ने इन धमाकों में घायल लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट अधिकतर यहां के शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर हमले को अंजाम दे रहा है। समवारा में अधिकतर शिया समुदाय के ही लोग रहते हैं। जून 2014 में इराक के कुछ हिस्सों पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे के बाद से हिंसा का दौर जारी है। इस संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

इस्लामिक स्टेट ने ली बम हमले की जिम्मेदारी
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने दक्षिण इराक में रविवार को हुए बम हमले की जिम्मेदारी ली। इस आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया पर जारी एक अपने एक बयान में दावा किया कि सामवा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए दो आत्मघाती हमलावरों ने कार बम धमाके किए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *