लखनऊ।
प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और अपनी सरकार का बचाव भी किया। उन्होंने कहा, ‘हमने यूपी में परिवर्तन और विकास के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया। किसी भी लोकतांत्रिक सरकार के मूल्यांकन के लिए एक वर्ष पर्याप्त नहीं और खासतौर से यूपी में जहां जंगलराज था, भ्रष्टाचार था, लेकिन हमने टीम स्पिरिट से काम किया।’
योगी ने कहा, ‘यूपी की जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर बीजेपी और सहयोगी दलों को प्रचंड बहुमत देकर एक नई आशा के साथ सरकार बनाने में योगदान दिया था। जब हम सरकार में आए तो काफी चुनौतियां थीं। एक साल से पहले तक यूपी में जंगलराज था। यूपी की राजनीति जातिवाद और परिवारवाद में उलझी हुई थी। इससे प्रदेश को मुक्ति मिली है।’
उन्होंने कहा कि यूपी जैसे चुनौतीपूर्ण राज्य में काम के मूल्यांकन के लिए एक साल काफी नहीं है। वह भी उस राज्य में जहां एक साल पहले तक जंगलराज, अराजकता, भय और गुंडाराज का माहौल था
योगी ने कहा कि लोग मानते थे कि हम जनता पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर ये पैसा वसूलेंगे, लेकिन हमने अनावश्यक योजनाओं पर रोक लगाकर और सहयोगियों के खर्च कम कर ये काम किया और कर्जमाफी की नीति को सफलतापूर्वक लागू किया।
आए दिन बढ़ रहे अपराध व महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने यूपी की महिलाआों को खास तोहफा दिया है, जिससे महिलाएं न सिर्फ सुरक्षित रहेंगी बल्कि उन्हें खास सुविधाएं भी मिलेंगी। महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए अब कानपुर से पिंक महिला एसी बसें चलाई जाएंगी। इसमें महिलाएं नाबालिग बच्चों के साथ सफर कर सकेंगी।
बस में खुफिया कैमरों के साथ सुरक्षा गार्ड भी तैनात होंगे। इसका किराया वॉल्वो, शताब्दी एवं स्कै निया से कम होगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम महिला एक्सप्रेस बसों का संचालन कानपुर के अतिरिक्त लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, अलीगढ़ एवं मथुरा से भी करेगा।
एन्टी करप्शन पोर्टल
एक नई घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “आज से हम पूरे प्रदेश में एन्टी करप्शन पोर्टल लांच कर रहे हैं। वहां हर तरह के करप्शन की शिकायत होगी। यूपी की कानून-व्यवस्था पुलिस बल की कमी के बावजूद मिसाल कायम कर रही है। मैं कहना चाहता हूं कि एक बंदर ने पूरी लंका जला डाली थी और मैं विश्वास दिलाता हूं कि एक बंदर प्रदेश से गुंडाराज और भ्रष्टाचार को मिटाएगा।”
बाहरी मुन्नाभाई
नकल विहीन परीक्षा पर योगी ने कहा, “जिन 12 लाख स्टूडेंट ने परीक्षा छोड़ी उनमें से 75 फीसदी छात्र यूपी के बाहर से थे, मुन्ना भाई थे वो, हम 1 अप्रैल से नए पाठ्यक्रम के साथ आ रहे हैं।”
नई घोषणाएं
योगी ने कहा, “इस महीने हम 25 हजार करोड़ के एमओयू को लागू करेंगे जो इन्वेस्टर समिट में हमने किए और इतने ही अप्रैल में भी लागू करेंगे।” योगी ने घोषणा की कि इस साल उनकी सरकार 64 विभागों में 4 लाख नौकरियां लेकर आ रही है। किसान अब खेती के लिए कहीं से भी मिट्टी ले सकता है और इसकी कोई रॉयल्टी नहीं देनी होगी। अगर ईंट भट्ठा मालिक ईंट के दाम कम करेंगे तो हम उनसे भी रॉयल्टी नही लेंगे।