लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के लिए बुधवार को 65% से अधिक मतदान हुआ। 11 जिलों की 67 सीटों पर ये मतदान हुआ। इस फेज में 721 प्रत्याशियों की साख दांव पर है, जिनमें आजम खांन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। कुल मिलाकर यह चरण पार्टियों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। पहले चरण के लिए 11 फरवरी को 64.17% मतदान हुआ था। उधर, उत्तराखंड की 70 में से 69 सीटों पर 68% से अधिक मतदान हुआ।
नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, ”उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पावन उत्सव में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।” दूसरे ट्वीट में उन्होंने उत्तराखंड के मतदाताओं से भी अपील की। उन्होंने लिखा- “उत्तराखंड में आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस उत्सव के साझेदार बनें।”
हरिद्वार में बाबा रामदेव ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार के नतीजे उथल-पुथल करने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि नोटा का इस्तेमाल न करें। प्रत्याशियों में जो कम बेईमान हैं, उन्हें वोट दें। वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, ”बरेली ही नहीं, पूरे यूपी का माहौल भाजपा के साथ है। पीएम मोदी के साथ है।”
अखिलेश और अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- “उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें। प्रदेश के विकास के लिए मतदान जरूर करें। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा-“दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में बहन-बेटियों को सुरक्षा दे सकने वाली सरकार बनाने के लिए मतदान अवश्य करें।”
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे फेज में कई बड़े चेहरों पर नजर है। इनमें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले इमरान मसूद भी चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में 67 सीटों के लिए 721 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 256 करोड़पति और 108 दागी हैं।