नई दिल्ली।
यह ऑफर आपके वेलेंटाइंस डे को खास बना सकता है। इसका लाभ उठाकर आप प्रेम के उत्सव को मनाने के लिए हवा में उड़ सकते हैं और वह भी मात्र 899 रुपये के खर्च पर। जी हां, विस्तारा एयरलाइंस ने वैलंटाइन्स डे के मौके पर खास ऑफर की शुरुआत की है। इस ऑफर के तहत सभी प्रकार के शुल्क एवं टैक्स सहित इकोनॉमी क्लास में एक तरफ की यात्रा का न्यूनतम किराया 899 रुपये है जो गुवाहाटी-बागडोगरा मार्ग पर वैलिड होगा।
आज से पांच दिन तक चलने वाले इस ऑफर के तहत 28 फरवरी से 20 सितंबर के बीच यात्रा करने पर बेहद सस्ते दामों में टिकट बुकिंग कराई जा सकती है। एयरलाइंस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑफर के तहत बुकिंग 13 फरवरी से शुरू हो गई है और यह 17 फरवरी तक जारी रहेगी।
ऑफर चुनिंदा मार्गों पर निश्चित सीटों के लिए ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर दिया जा रहा है। इसके अलावा बिजनेस व प्रीमियम क्लास के ग्राहकों के लिए 60 प्रतिशत तक की छूट भी उपलब्ध है।
ऑफर के तहत इकोनॉमी क्लास में गोवा-मुंबई मार्ग पर किराया 1,449 रुपये, दिल्ली-अमृतसर पर 1,549 रुपये, दिल्ली अहमदाबाद पर 1,899 रुपये, दिल्ली-पुणे मार्ग पर 2,399 रुपये, दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर 2,699 रुपये, दिल्ली बागडोगरा मार्ग पर 2,999 रुपये, दिल्ली-गोवा मार्ग पर 3,299 रुपये, दिल्ली-लेह मार्ग पर 4,999 रुपये और दिल्ली-पोर्ट ब्लेयर मार्ग पर 5,999 रुपये है।
इनके अलावा अन्य चुनिंदा मार्गों पर भी ऑफर उपलब्ध है। क्लब विस्तारा के सदस्यों के लिए बुकिंग पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी होगी।
पाकिस्तान में जश्न पर बैन
उधर, एक देश ऐसा भी है जहां वेलेंटाइंस डे के मौके पर लोग जश्न नहीं मना पाएंगे। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की जहां पर वेलेंटाइंस डे को बैन कर दिया गया है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने एक केस की सुनवाई के दौरान फैसला सुनाया है कि देश में वेलेंटाइंस डे नहीं मनाया जाएगा। कोर्ट ने आदेश दिया है कि कोई भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलेंटाइंस डे का प्रचार नहीं करेगा।
जस्टिस शौकत अजीज ने कहा कि फेडरल मिनिस्ट्री ऑफ इंफार्मेशन और पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी को निर्देश दिए गए हैं कि उसे प्रचार के हर माध्यम पर नजर रखनी होगी और उन्हें वेलेंटाइंस डे को लेकर मीडिया को सूचित भी करना होगा।