उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा फिर से सक्रिय हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वह ज्यादातर दिल्ली में ही नजर आए, लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले अब वह फिर से राज्य की राजनीति में सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, उन्होंने चुनाव लडऩे का मन बना लिया है और इसीलिए नगर निकाय चुनाव के साथ ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी. पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा ने निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों के सम्मान में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया.
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले विजय बहुगुणा की इस ‘डिनर डिप्लोमेसी’ को टिकट के लिए उनकी दावेदारी से जोडक़र देखा जा रहा है. इस पार्टी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, सुबोध उनियाल, स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक गणेश जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर, हरबंस कपूर, उमेश शर्मा काऊ, कुंवर प्रणव चैम्पियन, देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा और ऋ षिकेश नगर निगम की मेयर अनीता मंमगाई आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
इसके अलावा बहुगुणा खेमे के नेताओं का भी जमावड़ा रहा. माना जा रहा है कि वह टिहरी सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि बहुगुणा 2007 और 2009 में टिहरी लोकसभा सीट से सांसद बने. 2012 में कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया और 2014 में उन्हें हटाकर हरीश रावत को प्रदेश की कमान सौंप दी गई. लेकिन, 2016 में वह कांग्रेस में हुई बगावत के सूत्रधार बने और उनकी अगुवाई में पार्टी के 11 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था.