फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इन 100 खिलाड़ियों में विराट अकेले भारतीय हैं।
इस लिस्ट में कोहली दो करोड़ 40 लाख डालर की कमाई के साथ 83वें नंबर पर हैं। फोर्ब्स की लिस्ट ‘द वर्ल्ड्ज हाइएस्ट पेड एथलीट्स’ के मुताबिक, शतक लगाने में माहिर कोहली की साल 2018 में कमाई कुल 24 मिलियन डॉलर है। इसमें से चार मिलियन डॉलर सैलरी और 20 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के रूप में है।
फोर्ब्स ने कहा ,‘‘कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है, जिसमें वह प्यूमा, पेप्सी, आडी और ओकले जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड अंबेसडर हैं।”
बता दें कि साल 2017 के इसी लिस्ट में कोहली 89वें स्थान पर था। साल 2017 में कोहली की कुल कमाई कुल 22 मिलियन डॉलर थी। जिसमें से तीन मिलियन डॉलर सैलरी और 19 मिलियन डॉलर एंडोर्समेंट के रूप में मिले थे।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में बॉक्सिंग चैंपियन फ्लॉइड मेवेदर टॉप पर हैं। जिनकी कमाई इस साल 1913।3 करोड़ रही। मेवेदर ने स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो से नंबर वन की कुर्सी छीन ली है। मेवेदर सात साल में चौथी बार टॉप पर हैं।
टॉप-100 लिस्ट में सबसे ज्यादा 40 खिलाड़ी बास्केटबॉल से हैं। 18 अमेरिकन फुटबॉल से और 14 बेसबॉल से हैं। इस खेल के अलावा फुटबॉल से 9, गोल्फ से 5, बॉक्सिंग से 4, टेनिस से 4 और ऑटो रेसिंग से 3 खिलाड़ी हैं। क्रिकेट, मिक्स्ड मार्शल ऑर्ट्स और ट्रैक ऐंड फील्ड (यूसैन बोल्ट) से एक खिलाड़ी हैं।