सोमवार से शुरु होने वाली वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में किदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधू की निगाहें गोल्ड मेडल पर लगी हैं। किदाम्बी इस वक्त बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। किदाम्बी और सिंधू इस टूर्नामेंट में 21 सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।
इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया में लगातार खिताब जीतने के बाद श्रीकांत अपने शानदार फार्म को जारी रखते हुए विश्व चैम्पियनशिप में पहला मेडल हासिल करना चाहेंगे।
वहीं सिंधू 2016 चाइना ओपन और 2017 इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। श्रीकांत लगातार तीन फाइनल में जगह बनाने के बाद यहां पहुंचे हैं।
विश्व चैम्पियनशिप 2015 में सिल्वर मेडल जीतने वाली साइना नेहवाल भी दावेदारों में शामिल होंगी। सिंधू अपनी शुरूआत सीधे दूसरे राउंड से करेंगी। पहले राउंड में उन्हें और सानिया, दोनों को ही ‘बाई’ मिला है। अपने अभियान की शुरुआत, कोरिया की किम ह्यो मिन और मिस्र की हादिया होस्नी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता के खिलाफ करेंगी।
वहीं दूसरी ओर साइना का सामना स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट और यूक्रेन की नटाल्या वोयेत्सेख के बीच होने वाले शुरुआती मैच की विजेता से होगा।