उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने ऐलान से लोगों को चौंका देते हैं। ऐसे में इस बार भी मुख्यमंत्री ने यूपी के लोगों को 12 लाख घर के ऐलान से चौंका दिया। मुख्यमंत्री के ऐलान के मुताबिक राज्य के गांव में 10 लाख और शहरी इलाके में 2 लाख घर बनाए जाएंगे। गुरुवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से ये बातें कहीं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में 10 लाख और शहरी इलाकों में दो लाख घर लोगों को देने का लक्ष्य बनाया गया है।
पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में शौचालय बनाने के लिए सरकार 12,000 रुपये देगी। वहीं घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये, और जो लोग खुद से घर बनाते हैं, उन्हें 15,700 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी इलाकों में रहने वाले 5,129 लोगों का नाम शॉर्टलिस्ट किया है। उन्हें 1.50 से 2.50 लाख रुपये केंद्र की ओर से और एक लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।