त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को ठीक ढंग से चलाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था में ढील बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि दिवाली और छठ के दौरान अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो संबंधित थाने के अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया जाए।
दिवाली और छठ पूजा पर परंपरागत रूप से होने वाले धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में ये तय करें कि कोई बाधा न आए। लेकिन किसी भी विवादित और तनाव की स्थिति खड़ा करने वाले धार्मिक और सामाजिक नए कार्यक्रमों को संचालित कराने की अनुमति न दी जाए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की सूची बनाकर उनपर नजर खी जाए। वहीं, जेल में बंद अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए। उनसे मिलने वाले आए लोगों पर भी विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि अपराधी जेल में रहकर किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न देने पायें।